हमारे बारे में

भारत कृषि प्रधान देश है, इस देश की आत्मा गांवों में बसती है। भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हमारे कृषक भाई हैं। विश्व मानचित्र में आज जब हम सबसे मजबूत अर्थव्यवथा और विकासशील देशों में अपना परचम लहरा रहे हैं, उसमें देश के किसानों की भूमिका सर्वोपरि है।

हम अपने किसान भाईयों के लिए और उनसे संबंधित खबरों के बारे में आपकों अवगत कराने ‘किसान दूत’, नाम से न्यूज पोर्टल ला रहे हैं, जिसमें शत-प्रतिशत किसान भाईयों और कृषि से जुड़ी तकनीक, बाजार, मंडी से लेकर कृषि अर्थव्यवस्था के समाचारों का समावेश रहेगा।

देश में सूचना क्रांति के स्वर्णिम युग में पवित्र पत्रकारिता के नए आयाम इंटरनेट एवं सोशल मीडिया पर एक नई आवाज आपके समक्ष है। सहज, सरल भाषा में निष्पक्ष और पारदर्शी व्यवस्था के बीच हम खबर आपके समक्ष रखने संकल्पित हैं। न्यूज पोर्टल की आचार संहिता का पालन करते हुए आपको देश-दुनिया, शहर, कस्बे और गांव-गांव की खबरों को देने का प्रयास करेंगे।

इस पावन मिशन में हमारी टीम में कृषि विशेषज्ञ, अनुभवी पत्रकार, राजनैतिक समीक्षक एवं मंडी एवं बाजार विशेषज्ञ आदि अनेक विद्वान शामिल हैं। जबलपुर मुख्यालय से हम आधुनिक तकनीक से लैस सिस्टम के साथ आपको आॅडियो, वीडियो एवं टैक्स्ट फॉर्मेट में खबर पहुंचा रहे हैं।